MANAV DHARM

MANAV  DHARM

Wednesday, February 9, 2011

आप जपे औरो को जपाये..नानक निश्चय मुक्ति पाए...

आप जपे  औरो  को जपाये..नानक  निश्चय  मुक्ति  पाए...
कहता  हु..कहे जात  हु..कहू  बजा  के ढोल ..
स्वांसा खाली  जाय  है..तीन  लोक  के  मोल..!
ऐसे  महगे  मोल  का  जो  एक  स्वांश  भी  जय..?
चौदह  लोक  न  पतातारे  काहे  धुरि  मिलाय..??

स्वांस-स्वांस  सुमिरो  गोविन्द   बृथा  स्वांस  मत  खोय..........!!!!

9 comments:

  1. बंदौ गुरु-पद-पदुम--परागा..सुरुचि सुवास--सरस--अनुरागा..!
    अमिय-मूरिमय चूरन चारू..शमन सकल भव-रुज परिवारु...!

    ReplyDelete
  2. श्री सदगुरुदेव महाराज जी के श्री-चरणों में कोटि--कोटि प्रणाम ..!!
    हे प्रभु...! तेरी महिमा..केहि बिधि गायो.......!!!!

    ReplyDelete
  3. स्वागत है श्रीमान ...

    ReplyDelete
  4. ye batao ki jab nam bhi nahi tha tab kya tha? Arthaat nam se bhi pahale kya tha??????

    ReplyDelete
  5. marne ka baad aur janm se pahale sabhi jeev kaha rahatey hai? shastriya praman dekar samjhaye? Knonki apne likha hai ...."महाजनों येन गता सः पन्थाः "

    ReplyDelete
  6. यदि आप हिंदी और हिंदुस्तान से प्यार करते है तो आईये हिंदी को सम्मान देने के लिए उत्तर प्रदेश ब्लोगेर असोसिएसन uttarpradeshblogerassociation.blogspot.com के सदस्य बने अनुसरण करे या लेखक बन कर सहयोग करें. हमें अपनी id इ-मेल करें. indianbloger @gmail .com

    ------ हरेक हिंदी ब्लागर इसका सदस्य बन सकता है और भारतीय संविधान के खिलाफ न जाने वाली हर बात लिख सकता है । --------- किसी भी विचारधारा के प्रति प्रश्न कर सकता है बिना उसका और उसके अनुयायियों का मज़ाक़ उड़ाये । ------- मूर्खादि कहकर किसी को अपमानित करने का कोई औचित्य नहीं है । -------- जो कोई करना चाहे केवल विचारधारा की समीक्षा करे कि वह मानव जाति के लिए वर्तमान में कितनी लाभकारी है ? ----- हरेक आदमी अपने मत को सामने ला सकता है ताकि विश्व भर के लोग जान सकें कि वह मत उनके लिए कितना हितकर है ? ------- इसी के साथ यह भी एक स्थापित सत्य है कि विश्व भर में औरत आज भी तरह तरह के जुल्म का शिकार है । अपने अधिकार के लिए वह आवाज़ उठा भी रही है लेकिन उसके अधिकार जो दबाए बैठा है वह पुरुष वर्ग है । औरत मर्द की माँ भी है और बहन और बेटी भी । इस फ़ोरम के सदस्य उनके साथ विशेष शालीनता बरतें , यहाँ पर भी और यहाँ से हटकर भी । औरत का सम्मान करना उसका अधिकार भी है और हमारी परंपरा भी । जैसे आप अपने परिवार में रहते हैं ऐसे ही आप यहाँ रहें और कहें हर वह बात जिसे आप सत्य और कल्याणकारी समझते हैं सबके लिए ।

    आइये हम सब मिलकर हिंदी का सम्मान बढ़ाएं.

    ReplyDelete
  7. उत्तम दर्शन. आभार...

    हिन्दी ब्लाग जगत में आपका स्वागत है, कामना है कि आप इस क्षेत्र में सर्वोच्च बुलन्दियों तक पहुंचें । आप हिन्दी के दूसरे ब्लाग्स भी देखें और अच्छा लगने पर उन्हें फालो भी करें । आप जितने अधिक ब्लाग्स को फालो करेंगे आपके अपने ब्लाग्स पर भी फालोअर्स की संख्या बढती जा सकेगी । प्राथमिक तौर पर मैं आपको मेरे ब्लाग 'नजरिया' की लिंक नीचे दे रहा हूँ आप इसका अवलोकन करें और इसे फालो भी करें । आपको निश्चित रुप से अच्छे परिणाम मिलेंगे । धन्यवाद सहित...
    http://najariya.blogspot.com/

    ReplyDelete